प्राचीन काल से ही हल्दी विभिन्न सौंदर्य प्रयोजनों में उपयोग किया जाता है एवम हल्दी दुनिया का सबसे पुराना चिकित्सा वेदआयुर्वेदा का अहम् हिस्सा है।
जब भी हम सौंदर्य के बारे में सोचते है हल्दी का ख्याल हमारे मष्तिष्क में सबसे पहले आता है ,चाहे वो त्वचा की सुंदरता हो या कील मुहाँसे की समस्या हो
सौंदर्य विकास में हल्दी को विभिन्न तरीकों से उपयोग कर सकते है। इस article में हम आपको सौंदर्य विकास से जुडी हल्दी के कुछ कारगर तरीके बताएंगे।
हल्दी के सौंदर्य लाभ (turmeric benefits for beauty):
त्वचा के सौंदर्य के लिए लाभदायक है हल्दी /turmeric for skin/turmeric for face
हल्दी के इस्तेमाल से चेहरे पर रौनक आती है यही कारण है कि भारतीय शादियों में हल्दी की रस्म रखी जाती है शादी से पहले 7 दिनों तक दूल्हे और दुल्हन के चेहरे पर हल्दी का लेप लगाया जाता है जिस के कारण उन के चेहरे पर रौनक (glow ) आती है।
कील – मुंहासे हटाने में उपयोगी /turmeric for acne
हल्दी anti-bacterial qualities पाई जाती है जो की चेहरे के कील – मुंहासे हटाने में उपयोगी होती है। इसके लिए आप हल्दी और दूध के पेस्ट/turmeric face mask बना ले ,उस पेस्ट का गर्दन पर लेप लगाए और 20 mintues लिए सूखने दे और बाद में ठण्डे पानी से धो ले , यह प्रक्रिया 10 से 15 बार करने से काफी हद तक चेहरे के कील मुहाँसो से छुटकारा पाया जा सकता है।
see also:आयुर्वेद की सहायता से घर बैठे पा सकते है Hair Loss से छुटकारा
कील – मुंहासे के दाग (निशान) हटाने में उपयोगी है हल्दी/turmeric for acne marks/turmeric and lemon
निम्बू के juice के साथ हल्दी powder mix करने से झांइयों और कील – मुंहासे के दागो से छुटकारा मिलता है। इस तरकीब को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से भविष्य में कील – मुंहासे नहीं होते।
हल्दी के उपयोग से अनचाहे बालों की रोकथाम/turmeric and coconut oil
हल्दी एवं गर्म नारियल तेल के मिश्रण को नियमितरूप से हाथों व पैरों पर इस्तेमाल से अनचाहे बालो को बढ़ने से रोका जा सकता है
प्राकृतिक सुंदरता के लिए/turmeric and honey
आप नियमित रूप से हल्दी और शहद के mixture को face mask की तरह इस्तेमाल कर सकते है इस से प्राकृतिक रूप से चेहरे पर रौनक आती है।
Related:41 नीम(Margosa) के अद्भुत लाभ त्वचा, बाल, और स्वास्थ्य के लिए
गोरी (fair ) त्वचा पाने के लिए हल्दी का उपयोग/turmeric for fair skin/sandalwood powder, lemon juice, milk
2 चम्मच चन्दन का पाउडर ,2 चम्मच दूध ,आधा चम्मच हल्दी powder इन सभी को आपस में अच्छे से mix करे ,और रोजाना face maks की तरह इस्तेमाल करने से त्वचा में गोरापन आता है।
हल्दी की सहायता से दूर कर सकते त्वचा का रूखापन/turmeric for dry skin
एक अंण्डे के साथ तीन तीन बून्द निम्बू juice ,olive oil, गुलाब जल और एक चुटकी हल्दी इन सभी को एक साथ अच्छे से mix कर ले ,इस पेस्ट को dry skin पर face mask की तरह लगाए ,यह पेस्ट dry skin की जड़ो में जाके उसे पोषण देता है
1 eggs+3 drop lemon juice, olive oil, rose water+ a pinch of turmeric=paste
गर्भावस्था के दौरान stretch marks(खिंचाव के निशान) हटाने में सहायक है हल्दी/avoid stretch marks during pregnancy
दही, हल्दी के मिश्रण को stretch marks पर लेप करने से stretch marks से छुटकारा पाया जाता है।
Related:क्यों aloe vera हमेशा रहता है trending
त्वचा की रौनक के लिए घरेलूऔषधि है हल्दी/turmeric is a home remedy for glowing skin
बेसन और चन्दन power में एक चुटकी घी डाल कर paste बना ले और उस को नियमित रूप से face mask की तरह इस्तेमाल करने से त्वचा में रौनक आती है।
हल्दी व नीम का उपयोग मुंहासे से छुटकारा पाने का है प्राकृतिक उपचार/ Turmeric and neem home remedy to cure pimples
अगर आपको प्राकृतिक तरीको से मुंहासे से छुटकारा पाना है तो हल्दी एवम नीम सर्वोत्तम विकल्प है